दोस्तों के साथ चिल करना हो या पार्टनर के साथ डेट हो लोग वाइन या शराब पीना ही पसंद करते हैं.
इसके लिए लोग 30, 60 और 90 एमएल का पेग बनाते हैं.
लेकिन पटियाला पेग में अमूमन 120 Ml विहस्की हो सकती है और इसमें 250 कैलोरी होती है.
क्वांटिटी में ज्यादा होने की वजह से ही लार्ज पेग को पटियाला पेग कहा जाता है.
वहीं दूसरी तरफ वाइन के एक लार्ज ग्लास (120 ML) में 100 ग्राम कैलोरी होती है और इसलिए ये पीने वालों के लिए एलिगेंट ड्रिंक हो सकती है.
दोनों की तुलना की जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि पटियाला पैग ज्यादा एल्कोहॉलिक होगा.
वाइन की तुलना में एक पटियाला पैग का नशा ज्यादा चढ़ता है क्योंकि इसमें एल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है.
डिस्क्लेमर: हम शराब सेवन को प्रमोट नहीं करते हैं.