g209390a4e 1741083681

इस देश में सुबह नहीं, रात को नहाते हैं लोग

gnttv com logo

(Photos Credit: Pixabay)

g501c4b936 1741083681

नहाना लोगों की दिनचर्या का एक अहम हिस्सा होता है. लोग नहाकर ही दिन की शुरुआत करते हैं. 

gc946ce506 1741083681

भारत में तो कई लोग ऐसे हैं जो बिना नहाए अपने दिन की शुरुआत कर ही नहीं सकते. 

g0e064e769 1741083683

लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कई देश ऐसे भी हैं जो सुबह नहींं, बल्कि रात में नहाते हैं तो आप क्या कहेंगे?

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चीन का है. इस देश में लोग सुबह नहीं बल्कि रात को नहाते हैं. 

इसके अलावा कोरिया और जापान में भी लोग रात को सोने से पहले ही नहाते हैं. यह ट्रेडीशन कई अन्य एशियाई देशों में भी है.

दरअसल इन देशों में रात में नहाना कई सालों पुराना ट्रे़डीशन बन गया है. उनका मानना है कि रात में नहाकर वे अपने दिनभर की थकान और गंदगी साफ कर रहे हैं. 

वैज्ञानिक कारण की बात करें तो इससे सेहत को भी कई फायदे हो सकते हैं. जैसे ब्लड सर्कुलेशन सुधर सकता है. 

लोगों का यह भी मानना है कि घर से बाहर की धूल-मिट्टी और गंदगी को घर लाना ठीक नहीं है. 

कई लोगों का शेड्यूल भी बहुत बिजी होता है. इसलिए वे सुबह भागदौड़ करने के बजाय रात में नहाना ही बेहतर समझते हैं.