चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये 10-स्टेप क्लींजिंग रूटीन

अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा हमेशा ग्लो करे और आपकी स्किन हेल्दी और चमकदार रहे तो आपको यह 10-स्टेप फेस क्लींजिंग रूटीन फॉलो करना चाहिए.

स्टेप 1- अपनी क्लींजिंग रूटीन शुरू करने से पहले अपने बालों को पीछे करके अच्छे से बांध लें और हाथों को जरूर धोएं. 

स्टेप 2- इसके बाद अगर आपने मेकअप लगाया हुआ है तो क्लींजिंग मिल्क या मेकअप रिमुवर से मेकअप को साफ करें. 

स्टेप 3- अब किसी अच्छी क्लींजिंग बाम या ऑइल से अपने चेहरे पर मसाज करें. मसाज के बाद हल्के गर्म पानी से चेहरा धोएं. 

स्टेप 4- अब फेसियल क्लींजर लें और अपने चेहरे पर इससे पहले मसाज करें और फिर अपने चेहरे को पानी से धो लें. 

स्टेप 5- चेहरा धोने के बाद आप फेसियल स्क्रब करें. हालांकि, यह स्टेप आपको हफ्ते में एक या दो दिन ही करना है. 

स्टेप 6- स्क्रब करने के बाद आप चेहरे पर एक कॉटन बॉल से टोनर लगाएं. इससे स्किन का पीएच लेवल मेंटेन होता है. 

स्टेप 7- टोनर लगाने के बाद आप अपनी स्किन पर फेस सीरम लगाएं जिससे स्किन हाइड्रेट होती है.

स्टेप 8- फेस सीरम लगाने के बाद आपको आंखों के नीचे आई क्रीम लगानी चाहिए. 

स्टेप 9- आई क्रीम के बाद आपने चेहरे मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए. 

स्टेप 10- आपको मॉइस्चराइजर लगाने के बाद सनस्क्रीन जरूर लगानी चाहिए और इसके बाद आप अपना मेकअप कर सकते हैं.