डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं ये जगहें
डेस्टिनेशन शादी के लिए झीलों के शहर उदयपुर के महल कम होटल किसी परियों की कहानी से कम नहीं हैं.
जयपुर के महल कम होटल भी किसी सपने से कम नहीं है. यहां शादी का मतलब है राजशाही वाली फील लेना.
राजपुताना स्टाइल में शादी का भी अपना ही अलग मजा है. इसके लिए आप जोधपुर के वेडिंग वेन्यू देख सकते हैं.
अगर आप शांति और प्रकृति के बीच शादी करना चाहते हैं तो केरल से अच्छा कोई डेस्टिनेशन नहीं है.
आपको अगर बीच पसंद हैं और चाहते हैं कि समुद्र की लहरें आपके बड़े दिन की साक्षी बनें तो आज ही अंडमान और निकोबार में लोकेशन देख सकते हैं.
गोवा शायद सबसे ज्यादा ट्रेंडी लोकेशन है डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए. यहां पर आप शादी कम पार्टी आराम से कर सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि शादी के वेन्यू का बैकड्रॉप पहाड़ हों तो बिना हिचक के शिमला जा सकते हैं.
डेस्टिनेशन वेडिंग वेन्यू की लिस्ट 7 वंडर्स में से एक ताजमहल के बिना पूरी नहीं हो सकती है. यह भी शादी के लिए फेमस जगह है.
Related Stories
इन तरीकों से उतारें डिप्रेशन का बुखार
हर दिन 111 मिनट की वॉक...बढ़ा सकती है जिंदगी के 11 साल
पर्स से आज ही निकाल दें ये चीजें, कंगाल हो सकते हैं
अगर रात में बंद नहीं होते खर्राटे तो अपनाएं ये ट्रिक