पीरियड्स से जुड़ी ये बातें बिल्कुल झूठी हैं

महिलाओं पर पीरियड्स के दौरान कई तरह के प्रतिबंध होते हैं.

पीरियड्स के दौरान अचार छूने से वह खराब हो जाता है. हालांकि ये सिर्फ और सिर्फ अंधविश्वास है.

पीरियड्स के दौरान औरत वाइन को छू दें तो वो वाइन खराब हो जाती है, ये बात भी अफवाह से ज्यादा और कुछ नहीं है.

पीरियड्स के दौरान एक्सरसाइज करने से मना किया जाता है, हालांकि इस समय में आप कुछ एक्सरसाइज की मदद से क्रैम्प्स से छुटकारा पा सकती हैं.

पीरियड्स में सिर नहीं धोना चाहिए, हालांकि मासिक धर्म का नहाने, सिर धोने, मेकअप प्रोडक्ट्स का यूज करने या व्यक्तिगत सौंदर्य से कोई लेना-देना नहीं है.

पीरियड्स के दौरान महिलाएं कहीं भी आ जा सकती हैं. इतना ही नहीं, वे वो सबकुछ कर सकती हैं, जो उन्हें अच्छा लगता है.

पीरियड्स ना होने का हमेशा ये मतलब नहीं होता है कि आप प्रेग्नेंट ही होंगी. PCOD, थायरॉइड, हॉर्मोनल डिस्बैलेंस जैसी बहुत सी वजहें हैं जिनसे कभी- कभी आपके पीरियड्स नहीं होते.

पीरियड्स के दौरान सेक्स नहीं करना चाहिए ये बहुत ही आम धारणा है, लेकिन सच ये है कि पीरियड सेक्स के दौरान औरतों का ऑर्गैज्म जल्दी और बेहतर होता है.