हर महिला को खूबसूरत होठों की चाहत होती है. गुलाबी गाल ही नहीं होंठ भी काफी अट्रैक्टिव लगते हैं. होठों को गुलाबी करने के कई तरीके हैं, जिसे अपनाकर आप भी खूबसूरत होंठ पा सकते हैं.
Courtesy : Instagram
सोने से पहले अपने होठों पर गुलाब जल लगाएं.
Courtesy : Instagram
एलोवेरा जेल और शहद का पैक आप अपने होंठों पर अप्लाई कर सकती हैं.
Courtesy : Instagram
नारियल के तेल से भी होंठ गुलाबी होते हैं. हल्के हाथों से होठ पर नारियल के तेल की मालिश से जल्दी फायदा मिल सकता है.
Courtesy : Instagram
लौंग का तेल इस्तेमाल करके आप अपने होठों को प्लंपी बना सकते हैं.
Courtesy : Instagram
गुलाब जल में नींबू ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से होंठ गुलाबी होते हैं.
Courtesy : Instagram
विटामिन ई कैप्सूल को होंठों पर आधे घंटे तक लगा रहने दें. इसके बाद टिश्यू पेपर से पोंछकर लिप बाम लगा लें.
Courtesy : Instagram
होंठों को गुलाबी बनाने के लिए खीरे का जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Courtesy : Instagram