Photos Credit: unsplash/ Pinterest/Meta AI
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर से एक भीनी-भीनी खुशबू आती रहे तो रूम फ्रेशनर इस्तेमाल करने की बजाय इन फूलों के पौधों को अपने घर में लगाएं.
ये फूल परफ्यूम से भी ज्यादा महकते हैं और घर में लगाने पर न सिर्फ आपको सुंदर फूल मिलते हैं बल्कि इनकी सुगंध से घर भी महकता रहता है.
सबसे पहले तो आप अपने घर में गार्डेनिया का पौधा लगा सकते हैं. इसके फूल सफेद होते हैं और इनकी गंध मीठी होती है.
चमेली का पौधा लगाने पर भी घर महका-महका रहता है. यह फूल रात में खिलता है.
रजनीगंधा ऐसा फूल है जो तोड़नेके बाद 48 घंटे तक महकता रहता है. इसलिए इसे जरूर लगाएं.
आप घर में गुलाब के पौधे लगा सकते हैं. गुलाब का फूल भी अच्छी खुशबू फैलाता है.
घर में गेंदे के फूल लगाने से भी घर महकता रहता है और इसे लगाना भी आसान है.
आप फ्रीसिया के पौधे भी लगा सकते हैं. यह भी खुशबूदार पौधा है.
अगर आप ठंडी जगह रहते हैं तो लैवेंडर भी घर में लगाने के लिए अच्छा पौधा है.