Photo Courtesy: Instagram
इन दिनों हीट वेव की वजह से गमले की बाहरी मिट्टी सूख जाती है, जिससे पौधों की कोमल पत्तियां हीट के चपेट में आने से जलने लगती हैं.
Photo Courtesy: Instagram
ऐसे में समय समय पर पौधों की नमी चेक करते रहें. आप गीले कपड़े से इन्हें ढंककर रख सकते हैं.
Photo Courtesy: Instagram
गर्मी के मौसम में वैसे तो पौधों को पानी की जरूरत अधिक होती है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दोपहर के समय इनमें पानी ना दें.
Photo Courtesy: Instagram
बेहतर होगा कि आप सुबह सुबह या देर शाम के बाद ही पौधों में पानी दें. ऐसा करने से पौधों की जड़ों में गर्म स्टीम नहीं बनेगा और पौधे मुरझाएंगे नहीं.
Photo Courtesy: Instagram
अगर आपके पास विकल्प हो तो सभी पौधों को ऐसी जगह पर रखें जहां पर छांव होती हो. अगर आप इन्हें गर्म और धूप में छोड़ देंगे तो ये सारे सूख जाएंगे और जल भी जाएंगे.
Photo Courtesy: Instagram
बेहतर होगा कि आप पौधों को अधिक से अधिक एक से दो घंटे के लिए हीं धूप में रखें.
Photo Courtesy: Instagram
पौधों का पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रिशन दें, ताकि वे हरे भरे रहें और उनकी ग्रोथ अच्छी रहे.
Photo Courtesy: Instagram
इसके लिए आप समय समय पर खाद आदि देते रहें. आप ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का उपयोग भी कर सकते हैं.
Photo Courtesy: Instagram
अगर आपके पास बहुत अधिक पौधे हैं और आप इन्हें छांव में नहीं रख सकते, तो बेहतर हेागा कि आप हरे रंग के कपड़े से शेड बना दें.
Photo Courtesy: Instagram
आप आप गमलों को हर तरफ से ढंक दें और कपड़े को गीला कर दें. ऐसा करने से पौधे हरे भरे रहेंगे.