मान्यता है कि घर में मनी प्लांटइस की बेल के रहने से समृद्धि बढ़ती है. मनीप्लांट को आग्नेय दिशा में लगाना उचित माना गया है.
फेंगशुई के अनुसार क्रासुला अच्छी ऊर्जा की तरह धन को भी घर की ओर खींचता है. अंग्रेजी में इसे जेड प्लांट, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट या मनी प्लांट कहते हैं.
लक्ष्मणा का पौधा भी धनलक्ष्मी को आकर्षित करता है. घर में किसी भी बड़े गमले में इसे उगाया जा सकता है.
समृद्धि के लिए केले के पेड़ की पूजा की जाती है. घर की चारदीवारी में केले का वृक्ष लगाना शुभ है.
नारियल का पेड़ सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है. यह मंगलकारी पेड़ घर के प्रांगण में हो तो धन और समृद्धि बनी रहती है.
तुलसी को माता लक्ष्मी का दूसरा रूप माना गया है. घर में तुलसी का पौधा पूर्व दिशा या ईशान कोण में लगाएंय. तुलसी सभी तरह के रोगाणु को घर में आने से पहले ही नष्ट कर देती है.
वास्तुशास्त्र के अनुसार अश्वगंधा का पेड़ लगाने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. अश्वगंधा का पेड़ एक लोकप्रिय आयुर्वेदिक औषधि भी है जिसके कई तरह के लाभ हैं.
कनेर के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. देवी लक्ष्मी को सफेद कनेर के फूल चढ़ाए जाते हैं. पीले रंग के फूल भगवान विष्णु को प्रिय होते हैं.
श्वेतार्क दूधवाला पौधा होता है, जो गणपति का प्रतीक है. इससे घर में सुख, शांति और सदैव बरकत बनी रहती है.
रजनीगंधा की तीन किस्में होती हैं. इसका सुगंधित तेल और इत्र भी बनता है. इसके कई औषधीय गुण भी है.