पॉपुलर दिखने वाली इन चीजों को स्किन से रखें दूर

कई बार कुछ छोटी-मोटी फुंसी मुहासे या एलर्जी होने पर लोग आपको घर में मौजूद कुछ चीजें लगाने की सलाह देते हैं लेकिन ये फायदेमंद न होकर नुकसानदायक होती है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

ब्लैक हेड और मुहांसों को दबाने या हटाने के लिए अक्सर लोग टूथपेस्ट लगा लेते हैं. लेकिन आपको बता दें कि इससे इंफेक्शन हो सकता है या फिर स्किन जल सकती या काली भी पड़ सकती है. 

नींबू में सोलालेन नामक केमिकल होता है जिसकी वजह से इसे सेंसिटिव स्किन पर डायरेक्ट लगाने से बचना चाहिए.

बेकिंग सोडा को स्किन पर डायरेक्ट लगाने से स्किन का पीएच लेवल बिगड़ सकता है और ब्रेकआउट समस्या हो सकती है. इसलिए इसे हमेशा चीजों में मिक्स करके लगाना चाहिए.

सोशल मीडिया पर आप इस DIY तरीके से ब्लैक हैड्स हटाने की बहुत सारी रील्स देख सकते हैं. लेकिन स्किन पर ग्लू न सिर्फ स्किन के लिए टॉक्सिक है बल्कि स्किन के पोर्स भी बंद कर देता है.

गर्म पानी शरीर के लिए अच्छा होता है लेकिन सीमित मात्रा में, चेहरा बार-बार गर्म पानी से धोने से स्किन की नमी खत्म हो सकती है और त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है.

एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कभी भी स्किन पर डायरेक्ट नहीं करना चाहिए वरना त्वचा पर जलन और बर्न आउट हो सकते हैं.

अक्सर लोग चीनी का स्क्रब करने की सलाह देते हैं लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा में रेडनेस, इरिटेशन और माइक्रो टियर्स की शिकायत हो सकती है.

ज्यादातर लोग बॉडी लोशन को ही क्रीम की तरह चेहरे पर लगा लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. यह क्रीम के मुकाबले ज्यादा गाढ़ा होता है जिससे पोर्स बंद हो सकते हैं.

ऑयली त्वचा वाले लोगों को चेहरे पर नारियल तेल का उपयोग नहीं करना चाहिए. इसे चेहरे पर लगाने से मुंहासों की समस्या हो सकती है.