अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाए या कील मुंहासे हो जाए तो हम परेशान हो जाते हैं.
लोग इससे निजात पाने के लिए बाजार के तरह तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट्स स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं और चेहरे की रंगत छीन लेते हैं.
ऐसे में हर घर में पाया जाने वाला आलू चेहरे को बेदाग बना सकता है.
आलू में भी प्रोटीन, फाइबर, विटामिन-सी, बी-6, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, नियासन और फोलेट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.
बेदाग त्वचा के लिए
आलू को पीस कर उसका रस निकालें और उसमें दो चम्मच दूध मिलाएं. इस मिश्रण को कॉटन की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें.
झुर्रियां और झांइयां दूर करने के लिए
आलू को पीस कर उसका रस रोज 20 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें. इससे झांइयां तो दूर होंगी ही, साथ ही साथ डार्क स्पॉट्स भी हल्के होने लगेंगे.
स्किन हाइड्रेट करने के लिए
सबसे पहले आलू को मिक्सर में डालकर ग्राइंड कर लें. इसमें दही और चुटकी भर हल्दी मिक्स करें. इस मिश्रण कोचेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद फेस वॉश कर लें.
स्किन की नमी के लिए
आलू को ग्राइंड कर लें. फिर उसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कम से कम 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.)