लंबे और घने बाल चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं.
लेकिन बालों की गलत ग्रूमिंग, खराब डाइट, अधिक तनाव लेना और अनहेल्दी लाइफस्टाइल से बाल झड़ने लगते हैं.
इन समस्याओं से निपटने के लिए लोग बाजार से केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स खरीद लाते हैं और इस्तेमाल करते हैं, जो अंत में नुकसान ही पहुंचाता है.
ऐसे में नेचुरल चीजों पर भरोसा करना ज्यादा सही रहता है. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता.
नेचुरल चीजों में आलू इन समस्याओं से निजात दिला सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि आलू हर घर में पाया जाता है.
अगर आपके बाल भी बहुत अधिक झड़ रहे हैं और ग्रो नहीं हो रहे तो आलू का रस एक कारगर उपाय है. इसमें विटामिन-बी, विटामिन-सी, जस्ता, नियासिन और लोहा जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो बालों के लिए सही माना जाता है.
रुखे बालों के लिए
आलू को घिस कर कपड़े या छलनी की मदद से रस निकाल लें. इस रस को कॉटन की मदद से बालों की स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं. 20-25 मिनट के बाद बालों को शैम्पू से धो लें.
बालों की ग्रोथ के लिए
कच्चे आलू का रस निकाल लें और इस रस में एलोवेरा जेल मिलाएं. इस मिश्रण को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक लगाएं. यह बालों की ग्रोथ में मदद करेगा.
झड़ते बालों के लिए
आलू का रस निकाल लें. इसमें अंडे की जर्दी और बड़ा चम्मच शहद मिलाएं. इस पैक को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें.
डेंड्रफ के लिए
आलू को कद्दूकस कर रस निकाल लें और इस रस में नींबू मिलाकर स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं. इसके बाद धो लें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.)