शादी से एक महीने पहले ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल

(Photos Credit: Unsplash)

हर दुल्हन चाहती है कि वो अपनी शादी पर खास दिखे. इसलिए, कपड़े, ज्वैलरी, और मेकअप के अलावा त्वचा की देखभाल पर भी ध्यान देना जरूरी होता है.

नेचुरल लुक पाने के लिए सिर्फ मेकअप ही काफी नहीं होता है. इसके लिए महीने भर पहले से स्किन की देखभाल भी करनी पड़ती है.

अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो यहां आपके लिए कुछ टिप्स हैं.

शादी से पहले क्लीजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग नियमित रूप से करें. ड्राई स्किन के लिए क्रीम बेस्ड और ऑयली स्किन के लिए जेल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.

त्वचा की नेचुरल चमक के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करें. जंकफूड और तेल वाले खाने से परहेज करें.

पर्याप्त पानी पिएं ताकि आप हाइड्रेटेड रह सकें.

विटामिन सी युक्त सीरम या क्रीम का इस्तेमाल रात में करें ताकि त्वचा रिपेयर हो सके.

 हल्का मेकअप कराना अच्छा होता है इसलिए अपना मेकअप आर्टिस्ट चुनते हुए हमेशा इस बात का ध्यान रखें.

स्‍किन की चमक के लिए शहद, दूध, बेसन जैसी घरेलू चीजों से बना फेस पैक लगाना बेस्ट होता है.