आप बहुत शौक से नई चप्पलें, सैंडल, जूते लेकर आते हैं लेकिन इन्हें पहनने के बाद क्या आपका पैर भी कट जाता है?
नए जूतों से पैर कटने के बाद स्थिति काफी मुश्किल हो जाती है.
अगर आपका पैर भी जूतों से कट जाता है तो, यहां इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे हैं.
1. नए फुट वियर को कभी भी बिना मोजे के ना पहनें.
2. नए जूतों को पहनने से पहले उसपर कुछ मिनट के लिए हेयर ड्रायर चलाएं. ड्रायर की गर्मी से जूते आपके पैरों के अनुकूल बन जाएंगे.
3. अपने जूतों को प्लास्टिक बैग में रखकर रात भर फ्रीजर में रख दें. ऐसा करने से जूते आपको कंफर्ट फील देंगे.
4. अगर आपने लेदर के शूज खरीदे हैं तो उसपर ऑयल लगा लें, ऐसा करने से लेदर के चप्पल या जूते सॉफ्ट हो जाते हैं.
5. अपने पैरों को तरोताजा रखने के लिए अपनी चप्पलों के अंदर थोड़ा बेबी पाउडर छिड़कें. इससे आपके पैर नहीं कटेंगे.