(Photos Credit: Pexels/Instagram)
एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा अपने काम के साथ-साथ अपने फ्लॉलैस ब्यूटी के लिए भी चर्चा में रहती हैं.
उनके जैसी ग्लोइंग स्किन और खूबसूरत बाल तो मानो हर लड़की का सपना है.
हाल ही में, उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया जिसमें वह अपने स्किन व हेयर केयर से 3 DIY नुस्खे शेयर कर रही हैं.
आज हम आपको उनके इन DIY नुस्खों के बारे में बता रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि सभी चीजें आपको अपनी रसोई में मिल जाएंगी.
सबसे पहले है लिप स्क्रब. इसके लिए सी सॉल्ट, ग्लिसरीन और गुलाब जल लें. सभी चीजों को कटोरी में मिला लें और फिर अपने होठों पर रगड़ें. इससे लिप्स का अच्छा स्क्रब हो जाएगा.
प्रियंका कहती हैं कि बॉडी स्क्रब अच्छे एक्सफोलिएटर और हाइड्रेटर का काम करता है. स्किन इससे ग्लोइंग और स्मूद होती है. आप ये स्क्रब भी घर में बना सकती हैं.
बॉडी स्क्रब के लिए सबसे पहले एक कप बेसन, एक स्कूप दही, दूध, नींबू, हल्दी और चंदन के पाउडर को मिक्स कर लें. हल्दी कम रखें ताकि स्किन पीली न हो.
इस मिक्सचर को स्किन पर लगाएं और सूखने के बाद हल्का पानी लेकर धीरे-धीरे रगड़ना शुरू करें और फिर नहा लें. आपकी स्किन चमक जाएगा.
अगर आपका स्कैल्प ड्राई है या डैंड्रफ है तो प्रियंका बताती हैं कि दही और शहद मिलाएं. अब इसमें एक अंडा तोड़कर मिक्स कर लें. सिर धोने से पहले इस मिक्सचर को 30 मिनट स्कैल्प पर लगाएं.