(Photo Credits: Unsplash)
बियर पीने के शौकीन वैसे तो किसी मौसम का इंतजार नहीं करते लेकिन गर्मी में बियर पीने का मजा ही कुछ और है.
गम हो, खुशी हो पार्टी हो बियर पाने वाले बस मौके का इंतजार करते हैं.
लेकिन अधिकांश लोग बियर पीने का सही तरीका नहीं जानते.
अगर तरीका सही हो किसी भी चीज का तो मजा दोगुना हो जाता है. ऐसे में हम आपको बियर पीने का सही तरीका बता रहे हैं.
गर्म बियर टेस्ट में खराब लगता है और मजा खराब हो जाता है. इसलिए हमेशा चिल्ड बियर ही पीएं.
व्हिस्की के लिए अलग, कोल्ड ड्रिंक के लिए अलग, पानी के लिए अलग तो बियर के लिए भी स्पेशल गिलास का ही इस्तेमाल करें.
गिलास में डालते समय बियर से जो झाग निकलता है उसे निकलने दें और झाग के साथ ही पीएं. झाग रोकने के लिए टेढ़ा करके न डालें.
वैसे तो किसी भी समय बियर पिया जा सकता है लेकिन रात के समय पीने का मजा कुछ और ही है.