Image Credit: Getty/Instagram
भारत के मशहूर बिजनेस मैन रतन टाटा को कुत्तों से बहुत प्यार है. बचपन से ही रतन टाटा को कुत्ते पसंद थे.
रतन टाटा अपने कुत्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. कुत्तों के साथ ही वो त्योहार मनाते हैं.
रतन टाटा के पालतू कुत्ते का नाम गोवा है. आइए जानते हैं रतन टाटा के कुत्ते के नाम के पीछे की कहानी.
रतन टाटा एक बार गोवा गए हुए थे. उनको वहां एक कुत्ते का बच्चा सड़क पर घूमते हुए मिला.
रतन टाटा को कुत्ते का बच्चा पसंद आ गया. रतन टाटा कुत्ते के बच्चे को अपने साथ मुंबई ले आए.
रतन टाटा कुत्ते के बच्चे को गोवा से लाए थे. इसलिए उन्होंने उसका नाम गोवा रख दिया.
रतन टाटा ने कुत्तों के लिए एक घर बनाया है. इस घर को कुत्तों के लिए डिजाइन किया गया है. इस घर का नाम बॉम्बे हाउस है.
रतन टाटा ने एक बार कुत्ते के लिए एक बड़ा अवार्ड छोड़ दिया था. रतन टाटा को ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स सम्मानित करना चाहते थे.
रतन टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने वाला था. इसकी सारी तैयारी हो चुकी थीं.
रतन टाटा उस दिन ब्रिटेन नहीं गए क्योंकि उनके कुत्ते की तबियत बहुत खराब थी. रतन टाटा कुत्ते की देखभाल करना चाहते थे.
लोगों ने समझाया कि बहुत बड़ा अवार्ड है. इसके बाद भी रतन टाटा अवार्ड लेने नहीं गए और कुत्ते के ही साथ रहे.