आपके बड़े काम आएंगे रतन टाटा के ये सक्सेस मंत्र

(Photos Credit: ratantata instagram)

रतन टाटा के मुताबिक वह सही फैसले लेने में विश्वास नहीं रखते, वह जो फैसला लेते हैं उसे सही साबित करने की कोशिश करते हैं.

रतन टाटा के मुताबिक जो पत्थर लोग तुम पर फेंके, तुम उन पत्थरों से स्मारक बना लो.

रतन टाटा का कहना था कि आप तेज चलना चाहते हैं तो अकेले चलें लेकिन यदि आप लंबा चलना चाहते हैं तो साथ चलें.

 जीवन में उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं. ईसीजी में भी सीधी लाइन का मतलब है कि हम जिंदा नहीं हैं.

आपके स्वाभिमान की कोई परवाह नहीं करता, इसलिए खुद को साबित करके दिखाओ.

अपनी गलती और हार के लिए दूसरों को दोष ना दें. इससे सीखें और भविष्य में इससे बचें. हर व्यक्ति में कुछ विशेष प्रतिभाएं होती हैं, इसलिए सफलता पाने के लिए अपने गुणों की पहचान करनी चाहिए.

मेहनत करने वालों की निंदा नहीं करें. कभी भी उनके अंडर काम करना पड़ सकता है. दूसरों की नकल करने वाला व्यक्ति कुछ समय के लिए आगे तो बढ़ सकता है लेकिन बहुत आगे नहीं जा पाता.

हम सभी के पास समान योग्यता नहीं है लेकिन हमारे पास अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए समान अवसर हैं.

लोहे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता, यह काम खुद उसका ही जंग कर सकता है. ठीक उसी तरह किसी व्यक्ति को उसकी मानसिकता के अलावा कोई और नष्ट नहीं कर सकता है.

हम सभी एक इंसान हैं न कि मशीन, इसलिए अपने जीवन में आनंद लाएं, गंभीरता नहीं.