बालों में कच्चा दूध दिखाता है कमाल का असर, जानें फायदे

By: Shivanand Shaundik

जिस तरह दूध को सेहत के लिए बेहद अच्छा माना जाता है उसी तरह त्वचा और बालों की देखभाल में भी दूध का खास इस्तेमाल होता है.

कच्चा दूध बालों में लगाना नैचुरली बालों के विकास को बढ़ावा देता है. इससे बाल घने होते हैं, क्योंकि ये एंटी- हिस्टामाइन होता है. एंटी-हिस्टामाइन होने के कारण बालों पर इसके कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होते.

कच्चे दूध को बालों में लगाने से स्कैल्प्स में ब्लैक-पिगमेंट सेल्स की कमी नहीं होती, जिससे बालों में सफेदी समय से पहले नहीं आती. ये बालों को लंबे समय तक काला और शाइनिंग बनाने में मदद करता है.

बालों के रूखेपन को हटाने के लिए कच्चे दूध को इनपे लगाना बहुत फायदेमंद हो सकता है. दूध में मौजूद कंपाउंड्स स्कैल्प्स में सीबम का प्रोडक्शन बढ़ाते हैं, जिससे बाल मॉइस्चराइज रहते हैं.

कच्चा दूध स्कैल्प के हेल्थ को बेहतर करने में मदद करता है. बेसन एनाल्जेसिक गुणों से भरपूर होता है, जिस कारण इसके लेप को सिर पे लगाने से रूसी और खुजली आदि की समस्या नहीं होती.

कच्चे दूध को सिर पर लगाना बाल झड़ने की समस्या से आराम दिला सकता है. कच्चा दूध कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो बालों को पोषण देकर इन्हें मजबूती प्रदान करते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.