कच्चे दूध से बढ़ेगी चेहरे की खूबसूरती
दूध हमारे शरीर के लिए तो फायदेमंद होता ही है, साथ में हमारी स्किन की खूबसूरती को भी बढ़ाता है.
कच्चे दूध को रोजाना अपनी स्किन पर लगाएंगे, तो आपको क्रीम या लोशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कच्चे दूध का इस्तेमाल आप किसी भी स्किन टाइप के लिए कर सकते हैं.
कच्चा दूध स्किन पर लगाने से चेहरे की ड्राईनेस दूर होती है.
दूध चेहरे पर स्किन के लिए क्लींजर के रूप में काम करता है.
स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए रात को त्वचा पर कच्चा दूध लगाकर सो जाएं. सुबह में स्किन पर ग्लो नजर आएगा.
रोज कच्चे दूध से चेहरे पर मसाज करने से झुर्रियां खत्म होती हैं.
स्किन पर लगातार मसाज करने से एजिंग की समस्या को भी दूर किया जा सकता है.
कच्चे दूध में नमक मिलाकर लगाने से स्किन पर पिंपल की समस्या कम होती है
कॉटन से चेहरे पर कच्चा दूध लगाएं. इससे टैनिंग कम होगी.
कॉटन पैड पर कच्चे दूध के लें और आंखों के आसपास लगाएं इससे डार्क सर्कल कम होंगे.