जानें आखिर बेटियां लाडली क्यों होती हैं


एक बेटी के पिता हमेशा उसके लिए एक सुपर हीरो की तरह होते हैं, क्योंकि बेटियां अपने पिता के सबसे ज्यादा करीब होती हैं.

पिता और बेटी के बीच इतनी करीबी होती है कि वो अपने पार्टनर में भी अपने पापा की क्वालिटीज को तलाशने लगती हैं. आइए जानते हैं क्यों ये रिश्ता होता है इतना खास?

किसी भी लड़की की लाइफ में सबसे पहला पुरुष जो होता है, वो उसके पापा ही होते हैं. एक बेटी का अपने पिता से बेहद ही गहरा रिश्ता होता है.

एक पिता ही किसी भी स्थिति में चाहे वो अच्छी हो या बुरी हो, हर वक्त उपलब्ध रहते हैं. पिता की ये क्वालिटी बेटियों को सबसे ज्यादा पसंद होती है, इसलिए उसकी अपने पिता से बॉन्डिंग अच्छी और मजबूत होती है.

पिता चाहे जितनी परेशानियों का सामना क्यों ना कर रहे हों, लेकिन वो बच्चों के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. इस वजह से भी बेटियां अपने पापा को काफी पसंद करती हैं.

एक बेटी को अपने पापा की गोद में जो प्यार, अपनापन और सुरक्षा मिलती है. उसे वह और किसी की गोद में नहीं मिलती है.

एक पापा के लिए बेटी हमेशा छोटी सी परी ही होती है. फिर चाहे वह जितनी भी बड़ी हो जाए. वह हमेशा ही उसे अपने पलकों पर बैठा कर रखते हैं.

बचपन से लेकर बड़े तक हर एक प्रॉब्लम में वह बेटियों के साथ एक सपोर्ट की तरह खड़े रहते हैं.

इससे उनमें विश्वास आता है कि तुम आगे बढ़ो मैं हमेशा तुम्हारें साथ हर जगह हूं.

घर में बच्चों की शैतानियों से ही रौनक होती है. नटखटपन के इस माहौल में अक्सर मम्मियां बेटों की साइड लेती हैं और पापा बेटियों की. ये बात भी पिता और बेटी के रिश्ते को और मजबूत बनाती है.