शादी न चल पाने के 9 सबसे आम कारण

बातचीत की कमी, फाइनेंशियल क्राइसिस, धोखा या भरोसे की कमी कुछ कारण हैं जिनकी वजह से रिश्तों में दरार आती है.

कमिटमेंट की कमी और रिश्ते में इन्वेस्ट न करने की आदत इन दिनों ज्यादातर रिश्तों के न चलने की मुख्य वजह है.

अगर इतने नजदीक के रिश्ते में भी खुलकर बात नहीं हो रही है तो इससे दूरियां बढ़ सकती हैं.

बहुत से कपल्स अपने बीच के अंतर को सेलिब्रेट करते हैं लेकिन बहुत से रिश्तों में आपस का यही अंतर रिश्ते में दरार की वजह बनता है.

आजकल की नई जेनरेशन में ज्यादातर रिश्ते इसलिए खराब होते हैं क्योंकि  लोग एक दूसरे को समय नहीं देते हैं. क्वालिटी टाइम जरूर बिताना चाहिए.

पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है जिसमें सामने वाला इंसान आपके सपोर्ट की उम्मीद करते हैं. लेकिन जब ऐसा नहीं होता है तो दिल टूटता है और शादी भी.

किसी एक पार्टनर का दूसरे पर हद से ज्यादा निर्भर होना भी कभी-कभी दमघोंटू हो सकता है.

शादी के कुछ वक्त हो जाने के बाद इंटिमेसी और फिजिकल रिलेशन्स में कमी आने लगती है. यह भी रिश्तों में दूरियों का बड़ा कारण हो सकता है.

कपल्स जब अपने करियर और ग्रोथ पर फोकस करते हैं और रिश्ते को इग्नोर करने लग जाते हैं. तब भी रिश्तों में दूरियों के आने का संकेत बढ़ जाता है.