Hairfall

समय के पहले बाल झड़ने के हो सकते हैं कई कारण

gnttv com logo
cropped upset young businessman sitting workplace office background 176420 5235

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग बाल झड़ने की समस्या का सामना कर रहे हैं.

The Fundamentals of a Balanced Diet

बाल झड़ने के पीछे एक मुख्य कारण खानपान भी है. डाइट में विटामिन और मिनरल की कमी के कारण बाल झड़ सकते हैं.

What Is A Balanced Diet

ऐसे में जरूरी है कि एक संतुलित आहार लें. जिसमें जिंक, आयरन, प्रोटीन, विटामिन- ए, बी, डी, ई शामिल हों.

senior citizen 6

इसके अलावा उम्र बढ़ने के साथ-साथ बालों की जड़ कमजोर हो जाती हैं. जिसके कारण हेयरफॉल की समस्या होती है.

Stress

ज्यादा तनाव लेने के कारण भी बाल झड़ने की समस्या हो सकती है. तानव केवल बालों पर ही नहीं बल्कि मेंटल और फीजिकल हेल्थ पर भी असर डालता है.

Thyroid

जिन लोगों को थायरॉड की समस्या है. उन्हें भी बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

हार्मोनल डिसबेलेंस होने के कारण भी लोगों के बाल झड़ने लग जाते है. 

इस दावों की पुष्टि gnttv.com नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.