ब्रेकअप होने की 10 बड़ी वजह 

By: GNT Digital

स्वार्थ एक बड़ी वजह होती है किसी भी रिलेशनशिप के फेल होने की. एक सफल रिश्ते में स्वार्थ का कोई स्थान नहीं होता है. 

कई बार गलतफहमियों की वजह से भी दो लोगों में दूरियां आ जाती हैं और फिर आगे जाकर वह काफी बढ़ जाती है.

इमोशनल इंटिमेसी के बड़ी चीज है. अगर आप रिश्ते में भावनात्मक रूप से नहीं जुड़े हैं तो उसका टूटना निश्चित है. 

कई बार पैसों की वजह से भी दो लोगों के बीच दूरियां आ जाती हैं. इसलिए इसका भी ध्यान रखें. 

कुछ लोग अपने करियर से प्यार करते हैं, जो बहुत अच्छा है. हालांकि, जब यह वर्कहॉलिक होने की रेखा को पार कर जाता है, तो इससे रिश्तों में दरार आ सकती है. 

परिवार और दोस्तों का दखलअंदाजी एक ही सीमा तक झेली जा सकती है. उस सीमा के पास वह आपके रिलेशन के टूटने का कारण बन सकती है. 

गाली देना या अपने पार्टनर का सम्मान न करना एक बड़ा कारण है ब्रेकअप होने का. 

शराब हो या सिगरेट किसी भी चीज की लत का असर आपके रिश्ते पर जरूर पड़ता है. 


कई रिलेशनशिप इसलिए फेल हो जाते हैं क्योंकि सामने वाला इंसान धोखा कर देता है. 

रिलेशनशिप में विश्वास होना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर किसी को ट्रस्ट इश्यूज हैं तो ये रिश्ते के टूटने की बड़ी वजह बन सकता है.