तकिया लगा सकता है खूबसूरती में दाग

By-GNT Digital

आपको हफ्ते में एक बार तकिए का कवर जरूर बदलना चाहिए.

ये आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा

तकिए के कवर में हर दिन धूलकण, तेल, डेड स्किन, हानिकारक बैक्टीरिया और कई तरह की गंदगी चिपक जाती है.

जब हम तकिए पर सिर रखकर सोते हैं तो हमारा चेहरे भी इन चीजों के संपर्क में आता है. 

बैक्टीरिया की वजह से चेहरे पर पिंपल्स, दाग-धब्बे हो जाते हैं. 

तकिया कवर गंदा होने के कारण आपको बालों संबंधित समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.

तकिए के कवर पर जब हम अपने चेहरा सोते हुए गलती से रब करते हैं तो इस कारण चेहरे पर झुर्रियां हो जाती हैं.