पति करेगा ये काम तो पत्नी जान लुटाएगी

(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)

यदि आपकी शादी हो गई है और आप चाहते हैं कि पत्नी हमेशा आपको प्यार करें तो हम आपको बता रहे हैं कि कौन से काम करने चाहिए.

पत्नी को रोज या जब भी मौका मिले आई लव यू बोलें. प्यार का इजहार पत्नी को विश्वास दिलाता है कि आप उनकी परवाह करते हैं.

पति रोज पत्नी से प्यार का इजहार करने के साथ ही दिन में दो से तीन बार उनसे प्यार से बात कर लेते हैं, तो यह भी महिलाओं को बहुत पसंद आता है.

कपल चाहे कितना भी व्यस्त क्यों न हो, उन्हें कम से कम एक वक्त का खाना तो साथ ही खाना चाहिए.

नाश्ता करना हो या लंच व डिनर जब पति-पत्नी साथ में बैठकर खाना खाते हैं तो उनके बीच की करीबी बढ़ती है.

जब परिवार होते हुए पत्नी अपने पति के बिना खाना खाती है तो वह अकेलापन महसूस करती है इसलिए पति को पत्नी संग लंच या डिनर के लिए वक्त निकालना चाहिए.

पति को बाहर जाने से पहले पत्नी से प्यार जताना चाहिए. ऑफिस जाने से पहले अपनी पत्नी को यह एहसास दिलाएं कि आप उनके साथ वक्त बिताना चाहते हैं लेकिन काम के लिए आपको जाना होगा.

सुबह उठते ही पत्नी को गले से लगाएं. पति की बाहों में हर पत्नी को सुरक्षा और सुकून महसूस होता है. ऐसे में गले लगाना प्यार जताने और पत्नी का दिल जीतने का अच्छा तरीका होता है.

पत्नी कि किसी छोटी गलती को बहुत बड़ा नहीं बनाएं. किसी बात कि शिकायत न करके छोटे-मोटे कामों में पत्नी का साथ दें.