(Photos Credit: Unsplash)
हर छोटी बात पर पूछताछ करना और बार-बार सवाल उठाना.
आपके फोन या सोशल मीडिया की निगरानी करना.
बाहरी दोस्तों या सहकर्मियों से मिलने पर नाराज़गी जताना.
हर बार जवाब न मिलने पर गुस्सा या चिढ़ना.
आपसे हर वक्त अपनी लोकेशन बताने की मांग करना.
आपके फैसलों पर भरोसा न करना और शक करना.
आपकी पुरानी बातों को बार-बार याद दिलाना.
बिना वजह आरोप लगाना या गलतफहमियां पैदा करना.
भावनात्मक रूप से दबाव डालकर अपनी बात मनवाना.