(Photos Credit: Unsplash)
अगर आपके भी फेस पर बहुत ज्यादा बाल हैं जिसे हटाने के लिए आपको हर 15 दिन में पार्लर जाना पड़ता है. तो अब परेशान होने की बात नहीं है.
आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमात चेहरे से बाल हटाने के लिए 100 सालों से किया जा रहा है.
यह नुस्खा बता रही हैं इन्स्टाग्रम इन्फ्लूएंसर श्रद्धा (selfcarewithshradda).
सबसे पहले चेहरे से बाल हटाने के लिए एक कटोरी में गेहूं का आटा लें.
अब इसमें 1 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच घी डालें.
अब इस आटे का दूध की मदद से लोई बना लें.
इस लोई से चेहरे के चारों तरफ मसाज करें.
आप देखेंगे कि चेहरे के सारे बाल उस लोई में चिपक गए हैं.
इस तकनीक को आप हफ्ते में दो बार अपना सकते हैं.