(Photos Credit: Unsplash)
बहुत से लोगों टैनिंग की समस्या हो जाती हैं, और इससे स्किन का रंग दब जाता है.
आज आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो टैनिंग की समस्या को करेगा हफ्ते भर में दूर.
टैनिंग की समस्या दूर करने के लिए आपको अपराजिता, गर्म पानी, लोवेरा जेल और चावल का आटा चाहिए होगा.
अपराजिता के 5 से 6 पत्ते को गर्म पानी में डाल कर इसका मिश्रण तैयार कर लें.
अपराजिता और गर्म पानी से तैयार हुए मिश्रण में एलोवेरा जेल और चावल का आटा मिला दे.
इन सभी से तैयार मिश्रण को जहां टैनिंग हो वहां लगा कर 20 मिनट के लिए रखे.
20 मिनट के बाद इसे धो ले. इसे हफ्ते में 2 से 3 बार करें.
इस मिश्रण को लगाने से आपकी टैनिंग दूर हो जाएगी.
अपराजिता के फूल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन में ग्लो लाते हैं.
अपराजिता के फूल और चावल का आटा स्किन को सॉफ़्ट और शांत रखता है और टैनिंग को दूर करने में मदद करता है.