इस तरह मिनटों में गायब हो जाएंगे 'लव बाइट' के निशान
कहने को तो लवबाइट प्यार की निशानी होती है लेकिन कई बार ये शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है.
स्किन के किसी हिस्से पर तेजी से किस करने से लाल या नीला निशान बन जाता है, जिसे आम भाषा में लवबाइट कहा जाता है.
जो कि बाद में काफी अजीब लगता है. खासकर महिलाएं इस निशान को छुपाने का पूरा प्रयास करतीं हैं. लेकिन ऐसा करना उन्हें काफी मुश्किल भरा महसूस होता है.
आप घर बैठे आसानी से कुछ आसान तरीकों की मदद लेकर लव बाइट को मिटा सकते हैं. आइए जानें.
केले की तासीर ठंडी होती है. यही कारण है कि अगर केले के छिलके को हल्के हाथ से लव बाइट के निशान पर रगड़ा जाए, तो ये निशान को हल्का करने में काफी मददगार होता है.
अल्कोहल ठंडा होने के साथ-साथ बैक्टीरिया फ्री भी होता है. इसीलिए एक रुई पर जरा सा अल्कोहल लगाकर हल्के हाथ से लव बाइट के निशान पर लगाएं.
ज्यादातर डॉक्टर चोट लगने के कारण खून जमा होने पर सिकाई करने की सलाह देते हैं. इसी कड़ी में लव बाइट के निशान पर भी हीटिंग पैड से सिकाई करने से खून का संचार दुरुस्त हो जाता है और निशान गायब हो जाता है.
लोग अकसर चोट लगने पर आइस पैड या आइस क्यूब का इस्तेमाल करते हैं. यही फॉर्मूला लव बाइट पर भी लागू होता है. लव बाइट के निशान पर आइस पैड या फिर कपड़े में बर्फ लपेट कर लगाने से निशान हल्का होने लगता है.
लव बाइट को मिटाने की जद्दोजहद में ठंडा चम्मच काफी असरदार नुस्खा साबित हो सकता है. इसके लिए पहले एक चम्मच को फ्रीजर में ठंडा होने के लिए रख दें और कुछ समय बाद चम्मच से लव बाइट पर मसाज करें.