By: GNT Digital
अक्सर कपड़ों पर ऐसे दाग लग जाते हैं कि कितनी भी कोशिश कर लो लेकिन वो नहीं हटते.
ऐसे में कई बार आपको अपने फेवरेट कपड़ों को फेंकने के अलावा कोई उपाय नजर नहीं आता है.
अगर आपके कपड़े पर इंक यानि स्याही लग गई है तो इसपर मिथइलेटेड स्पिरिट्स या हेयर स्प्रे का उपयोग करें. इससे ये दाग हल्का हो जाएगा.
अगर सब्जी का दाग लग गया है तो इसे छुड़ाने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें. इसके बाद कम से कम 30 मिनट तक इंतजार करें और धो दें.
अगर दाग तेल की चिकनाई वाला है तो उसे बर्तन धोने वाले डिटर्जेंट से साफ कर सकते हैं.
मिट्टी का दाग अगर कपड़े में लग गया है तो उसे कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट से हटा सकते हैं.
कपड़ों पर कॉफी का दाग लग गया है तो उसे एंजाइमेटिक डिटर्जेंट से साफ कर सकते हैं.
रेड वाइन या सिरप के दाग को कपड़े से हटाने के लिए नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
खून के दाग को छुड़ाने के लिए एंजाइमेटिक स्टेन रिमूवर का उपयोग करें.