स्किन ही नहीं बालों के लिए भी फायदेमंद है चावल का पानी

By-GNT Digital

क्या आप जानते हैं कि चावल के पानी में कई ऐसे गुण व तत्व छिपे हुए हैं जो कि आपकी स्किन ही नहीं, बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है.

अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं या झड़ रहे हैं तो बाल धोने के बाद चावल के पानी को करीब 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.

इसके बाद बालों को शैंपू और कंडीशनर से अच्छी तरह से धो लें. आपको बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलेगा और बाल चमकदार भी बनेंगे.

चावल के पानी का सेवन करने से व्यक्ति को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का जोखिम कम होता है.

चावल का पानी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. 


आप चावल के पानी में एक कॉटन बॉल डुबोकर अपने चेहरे पर मसाज कर सकते हैं. ये त्वचा के लिए अद्भुत तरीके से काम करता है.

 रूखे और बेजान बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.