(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
पौधों में पानी देने की अवधि उनके प्रकार और मौसम पर निर्भर करती है.
गर्मियों में रोजाना पानी देना ज़रूरी होता है, खासकर गमले में लगे पौधों को.
सर्दियों में हर 2-3 दिन में पानी देना पर्याप्त होता है, क्योंकि मिट्टी में नमी बनी रहती है.
रसीले पौधों (Succulents) और कैक्टस को हफ्ते में सिर्फ एक बार पानी देना चाहिए.
बाहरी बगीचे के पौधों में मिट्टी की नमी देखकर ही पानी डालना चाहिए.
अधिक पानी देने से जड़ों में सड़न हो सकती है, जिससे पौधा खराब हो सकता है.
बारिश के मौसम में कम पानी दें क्योंकि मिट्टी में पहले से नमी बनी रहती है.
बड़े पेड़ों को गहराई तक पानी देने की जरूरत होती है, जबकि छोटे पौधों को कम मात्रा में दें.
सही मात्रा और सही समय पर पानी देने से पौधे स्वस्थ और हरे-भरे बने रहते हैं.