(Photos Credit: Unsplash)
शैंपू करने से पहले बालों को गीला कर लें. बाल धोने के लिए ज्यादा ठंडा पानी न लें.
शैंपू फिर हथेली में थोड़ी मात्रा में लें. ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल न करें, इससे बाल रुखे हो जाते हैं.
शैंपू को सीधे बालों पर न लगाएं. थोड़ा पानी लेकर पहले उसमें मिलाएं और फिर बालों पर लगाएं.
शैंपू को स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें.
मसाज करते समय केवल उंगलियों का इस्तेमाल करें.
बालों की लंबाई पर शैंपू न लगाएं केवल स्पैल्प पर लगाएं.
शैंपू का झाग जब बन जाए तो बालों को पानी से अच्छी तरह धो लें.
बार-बार शैंपू न करें, इससे बालों का नेचुरल तेल निकल जाता है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.