क्या है बालों को धोने का सही तरीका?

By-GNT Digital

कई लोग बालों को लेकर परेशान रहते हैं. इसका कारण है रूखे-सूखे और टूटे बाल. 

इसका कारण बालों को धोने का गलत तरीका भी हो सकता है. 

आप बाल कैसे धोते हैं इसका बात का आपकी हेयर क्वालिटी पर बहुत असर पड़ता है. 

हमेशा ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें जो आपके बालों को सूट करे. ये आपके बालों के टेक्सचर, लंबाई और स्किन पर निर्भर करता है. 

शैंपू सिर में लगाते हुए उसे बालों पर रगड़े नहीं. बल्कि हल्के हाथों से बालों पर शैंपू लगाएं.

अगर आपके बालों में जल्दी तेल आ जाता है तो कम से कम दो बार शैंपू करें. 

अपने बालों को ठंडे पानी से धोएं न कि गर्म पानी से. 

बालों में शैंपू करने के बाद कंडीशनर भी जरूर लगाएं. लेकिन इसे स्कैल्प पर न लगाएं.

आखिर में बालों से जब सारा पानी निकल जाए तो इन्हें धीरे-धीरे पोछें और सुखाएं.