(Photos Credit: Unsplash/AI)
दवाइयां स्टोर करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.
दवाइयां सीधी धूप, नमी और गर्मी से दूर ठंडी जगह पर स्टोर करें.
दवाइयों को हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर, ऊंची जगह या लॉक में रखें ताकि कोई दुर्घटना न हो.
दवाइयों को उनकी मूल पैकेजिंग में ही रखें ताकि लेबल और उपयोग की जानकारी बनी रहे.
कुछ दवाइयों को ठंडा रखने की जरूरत होती है, जैसे इंसुलिन, इन्हें फ्रिज में रखकर ही स्टोर करें.
दवाइयों को बाथरूम या रसोई जैसी नमी वाली जगहों पर स्टोर न करें, इससे दवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है.
समय-समय पर दवाओं की एक्सपायरी डेट जांचते रहें और समय के बाद उपयोग न करें.
अगर डॉक्टर ने दवाइयों को पुनः पैक किया है, तो उस कंटेनर का सही से इस्तेमाल करें.
अगर किसी दवा की गंध, रंग या बनावट में बदलाव दिखे, तो उसका उपयोग न करें.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.