हर रंग के गुलाब का होता है अलग मतलब
By: GNT Digital
7 फरवरी को Rose Day मनाया जाता है.
इस दिन लोग अपने पार्टनर और क्रश को गुलाब देकर प्यार जताते हैं.
हालांकि, इस दिन आप अलग-अलग गुलाब देकर, अलग-अलग भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं.
लाल गुलाब का मतलब होता है प्यार और जुनून.
पीला गुलाब जिंदगीभर चलने वाली दोस्ती का प्रतीक है.
गुलाबी गुलाब देकर आप किसी की सराहना करते हैं.
सफेद गुलाब सादगी का प्रतीक है.
वहीं, ऑरेंज कलर का गुलाब किसी के प्रति आपके जुनून को दर्शाता है.