(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम, पूजा-पाठ आदि को करने के दौरान हाथों में कलावा बांधा जाता है.
कलावा हमारे धर्म में खास महत्व रखता है. कई लोग इसे कई दिनों तक हाथों में बांधे रखते हैं.
वहीं कई लोगों को ये नहीं पता होता कि आखिर कलावा कितने दिन में खोल देना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कलावा कितने दिन में खोला जा सकता है.
कुछ लोग कलावा पुराना होने पर उतार देते हैं और इसे बदल कर नया बांध लेते हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.
जिस प्रकार कलावा बांधने के नियम हैं उसी तरह कलावा उतारने के भी नियम होते हैं.
शास्त्रों में बताया गया है कि, कलावा मंगलवार या शनिवार को ही उतारना चाहिए.
वहीं हिंदू धर्म में, कलावा को आम तौर पर 21 दिनों तक पहनने की बात कही गई है.
कहा जाता है कि 21 दिन में कलावा का रंग धीरे-धीरे कर के उतरने लगता है. और उससे पॉजिटिव ऊर्जा भी कम हो जाती है.
वहीं कलावा को उतारने के बाद पीपल के पेड़ के नीचे रख देना चाहिए या बहते पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए. और कभी भी उतरे हुए कलावे को दोबारा नहीं बांधना चाहिए.