क्या कोई भी पहन सकता है तुलसी माला?

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

तुलसी माला पहनना हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है और यह आध्यात्मिक लाभ देती है.

इसे विशेष रूप से भगवान विष्णु, कृष्ण और राम के भक्त धारण करते हैं.

तुलसी माला को पहनने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और मानसिक शांति बढ़ती है.

किसी भी व्यक्ति को इसे पहनने से पहले धार्मिक नियमों का पालन करना चाहिए.

महिलाएं मासिक धर्म के दौरान तुलसी माला को नहीं छूती हैं, यह धार्मिक मान्यता है.

इसे पहनने वाले व्यक्ति को मांस, मदिरा और गलत आचरण से बचने की सलाह दी जाती है.

तुलसी माला को धारण करने से पहले इसे मंत्रों से अभिमंत्रित करना शुभ माना जाता है.

इसे हमेशा गले या कलाई में पहना जाता है, लेकिन सोते समय उतारना चाहिए.

कुछ विशेष जातियों और साधु-संतों के लिए ही इसे पहनने की परंपरा होती है.

अगर आप माला जाप शुरू करना चाहते हैं तो किसी ज्योतिष से सलाह करके ही शुरू करें.