करना चाहती हैं सोलो ट्रेवल, सबसे सेफ हैं ये जगहें

बहुत सी लड़कियां और महिलाएं अक्सर अपने दोस्तों के चक्कर में ट्रिप नहीं कर पाती हैं क्योंकि कोई न कोई दोस्त प्लान कैंसिल कर देता है.

ऐसे में, सबसे अच्छा है कि अगर आपको ट्रेवल का शौक है तो आप सोलो ट्रेकल करें. लेकिन लड़की अकेले और घूमने जाए? 

जी हां, आज हम आपको बता रहे हैं भारत की ऐसी कुछ जगहों के बारे में जहां पर महिलाएं बिना किसी परेशानी के सुरक्षित रूप से सोलो ट्रेवल कर सकती हैं. 

पूर्वी हिमालय की गहराई में बसा, सिक्किम लड़कियों के लिए बहुत सेफ है और यह इतना सुंदर है कि आपको जिंदगी में एक बार तो सिक्किम जरूर घूमना चाहिए. 

अगर आपको बीच पसंद है तो पौंडिचरी भी बहुत ही सुरक्षित और खूबसूरत जगह है सोलो ट्रेवलिंग के लिए. यहां पर आप ऑरोविल सोसायटी के बारे में भी जान सकते हैं. 

यूनेस्को-लिस्टेड हम्पी अपने अविश्वसनीय रॉक-कट मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. ये अवशेष गौरवशाली विजयनगर साम्राज्य की विरासत हैं जो 14वीं और 17वीं शताब्दी के बीच अस्तित्व में थे. कोई भी महिला यहां पर सोलो ट्रेवल के लिए आ सकती है. 

सोलो ट्रेवलर्स के लिए कसोल भी सुरक्षित और खूबसूरत डेस्टिनेशन है. हिमाचल प्रदेश की पार्वती वैली में बसा कसोल आपको प्रकृति के और करीब कर देता है. 

महिला बाइकर्स, नेचर लवर्स और सोलो ट्रैवलर्स के बीच शिलॉन्ग भी खासा मशहूर है. मेघालय की राजधानी अपनी ऐतिहासिक जगहों और मजेदार खाने के लिए जानी जाती है. 

अपनी शांति और कलरफुल बौद्ध कल्चर के लिए मशहूर, लद्दाख भी महिलाओं के बीच सोलो ट्रेवलिंग के लिए पॉपुलर है.