सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ, अपनाएं ये देसी उपाय

सर्दियों का मौसम आते ही हमारे होंठ अपनी नमी खो देते हैं और फटने लगते हैं. बार-बार लिप बाम लगाने के बावजूद असर नहीं होता.

अगर आप भी होंठ फटने की परेशानी से जूझ रहे हैं तो यहां आपके लिए इसका इलाज है.

रात को सोने से पहले होंठों पर देसी घी लगाएं. यह प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है और होंठों की दरारें भरता है.

नारियल तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं. इसे दिनभर में 2-3 बार होंठों पर लगाएं. इससे फटे होंठ की समस्या से निजात मिलेगी.

थोड़ी सी चीनी और शहद मिलाकर होंठों पर हल्के हाथों से रगड़ें. यह होंठों की डेड स्किन हटाकर उन्हें मुलायम बनाता है.

गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में भिगोकर होंठों पर रगड़ें. यह नमी और सुंदरता दोनों देता है.

सोने से पहले नाभि में सरसों का तेल लगाने से होंठों की नमी बनी रहती है. 

खीरे का रस होंठों पर लगाने से होंठ हाइड्रेट रहते हैं और ठंड में फटने से बचते हैं.