pexels sergey chetvertnykh 304501 880647ITG 1731925701233

सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ, अपनाएं ये देसी उपाय

gnttv com logo
pexels shiny diamond 3762453ITG 1731925704613

सर्दियों का मौसम आते ही हमारे होंठ अपनी नमी खो देते हैं और फटने लगते हैं. बार-बार लिप बाम लगाने के बावजूद असर नहीं होता.

pexels mart production 7290083ITG 1731925698209

अगर आप भी होंठ फटने की परेशानी से जूझ रहे हैं तो यहां आपके लिए इसका इलाज है.

pexels enginakyurt 1559193ITG 1731925695927

रात को सोने से पहले होंठों पर देसी घी लगाएं. यह प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है और होंठों की दरारें भरता है.

pexels burst 374856ITG 1731925693189

नारियल तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं. इसे दिनभर में 2-3 बार होंठों पर लगाएं. इससे फटे होंठ की समस्या से निजात मिलेगी.

pexels angela roma 7479983ITG 1731925690810

थोड़ी सी चीनी और शहद मिलाकर होंठों पर हल्के हाथों से रगड़ें. यह होंठों की डेड स्किन हटाकर उन्हें मुलायम बनाता है.

GettyImages 2180317193ITG 1731925688329

गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में भिगोकर होंठों पर रगड़ें. यह नमी और सुंदरता दोनों देता है.

GettyImages 1364770317ITG 1731925686185

सोने से पहले नाभि में सरसों का तेल लगाने से होंठों की नमी बनी रहती है. 

GettyImages 1291389191ITG 1731925680561

खीरे का रस होंठों पर लगाने से होंठ हाइड्रेट रहते हैं और ठंड में फटने से बचते हैं.