(Photos Credit: Unsplash)
सर्दियों में हेयर फॉल की समस्यां होन काफी आम बाते है. ठंडी हवाओं के कारण हमारे बाल कमजोर बेजान और झड़ने लगते है.
इसी बीच आज हम आपके लिए दादी- नानी के कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए है.
अदरक, लहसुन और राई के बीज से बनी पोटली ऑयल स्कैल्प को पोषण देता है. इसे 7 दिनों के लिए सरसों या जैतून के तेल में डालकर धूप में रखें और फिर इससे अपने बालों की मालिश करें.
केले और शहद का हेयर मास्क बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है. आप इसे 15-20 मिनट के लिए बालों पर लगाकर रखे.
दही और मेथी का ये मास्क स्कैल्प को हेल्दी बनाता है, बालों की जड़ों को साफ करने के साथ डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है. इसे बालों में 30 मिनट तक लगाकर रखें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें.
एलोवेरा और नारियल तेल बालों को फ्रिज-फ्री बनाने के साथ बालों में नमी बनाए रखता है. आप चाहे तो सर्दियों में 30 मिनट लगाकर हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें.
आंवला और बादाम का तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है, जिससे बाल घने और शाइनी बनते हैं.
तुलसी और नीम का रस डैंड्रफ को खत्म करने के साथ स्कैल्प को साफ रखने में मदद करता है. इसे नियमित तौर पर हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं.
सर्दियों में गुनगुने तेल की मसाज बालों को मजबूत बनाती है और ब्लड सर्कुलेशन को सुधारती है. यह बालों अच्छी ग्रोथ देने के साथ आपको रीलैक्स भी करता है.