Photos: Pixabay/Pexels/Unsplash
मुलेठी को सदियों से गले या पाचन को बेहतर करने के लिए फायदेमंद माना गया है.
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका इस्तेमाल चेहरे की त्वचा को मुलायम करने और झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए भी किया जा सकता है.
आइए जानते हैं मुलेठी की मदद से आप अपनी त्वचा को मुलायम कैसे कर सकते हैं.
मुलेठी में प्रोटीन, कैल्शियम, एंटीऑक्सिडेंट्स, ग्लाइसीर्रिजिन एसिड, एंटीबायोटिक्स जैसे जरूरी पोषक तत्व और औषधीय गुण होते हैं.
1. मुलेठी पाउडर को गुलाब जल के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं. इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं.
2. मुलेठी पाउडर में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और मुलेठी झुर्रियों को कम करने में मदद करती है.
3. एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती हैं. साथ ही त्वचा की जलन, लालिमा और काले धब्बे जैसी समस्याओं से राहत मिलती हैं.
4. मुलेठी पाउडर और कच्चे दूध को मिलाकर 15-20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखने से त्वचा में निखार आता है. झुर्रियों भी कम होती हैं.
5. दही और मुलेठी का मिश्रण लगाने से यह आपकी स्किन पर मौजूद जिद्दी पिंपल्स को दूर करने में कारगर साबित हो सकती है. झुर्रियां भी धीरे-धीरे कम होती हैं.
6. मुलेठी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर लगाने से डेड स्किन को हटाने और स्किन टाइट करने में मदद करता है.
7. मुलेठी पाउडर और पपीते का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। पपीते में मौजूद एंजाइम्स झुर्रियों को दूर करने में सहायक होते हैं.