इन 10 घरेलू नुस्खों से दूर होंगी चेहरे की झुर्रियां

Photos: Pixabay

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना आम बात होती है. लेकिन कई बार खराब डाइट और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं. 

ऐसे में हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खों लेकर आए है जिस का उपयोग करके आप इन झुर्रियों को कम कर सकते हैं. 

1. एलोवेरा : इसमें विटामिन सी और ई होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं. चेहरे पर रोज़ एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है और झुरियां धीरे-धीरे कम होती हैं।

2. नारियल तेल : इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई होता है. ये त्वचा को हाइड्रेट करते हैं. सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल लगाने से त्वचा कोमल होती है.

3. अंडे का सफेद भाग (Egg white) चेहरे पर 15 मिनट लगाने से त्वचा टाइट रहती है. 

4. शहद और दही का मास्क : शहद और दही में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. रोजाना इस मास्क को लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है.

5. केला और शहद : केला विटामिन और मिनरल से भरपूर होता है. इसे शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा खिंचती कम है और झुर्रियां भी कम होती हैं. 

6. गुलाब जल : इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. रोज़ाना गुलाब जल का स्प्रे चेहरे पर करने से झुर्रियां धीरे-धीरे कम होती हैं.

7. पपीता : पपीते में विटामिन ए और एंजाइम होते हैं. ये त्वचा की डेड सेल्स को हटाते हैं और झुर्रियो को कम करने में मदद करते हैं. 

8. खीरा: खीरे का रस त्वचा को हाइड्रेट करता है और झुरियों को कम करने में मदद करता है. 

9. नींबू : नींबू में विटामिन सी होता है. इसे शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत निखरती है और झुर्रियां कम होती हैं.

10. बादाम : बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, इसे हल्के हाथों से मसाज करने से त्वचा की झुर्रियों को कम करने में सहायक होता है.