(Photo Credit: Social Media/Pexels)
कई लोग अच्छी खुशबू के लिए अपने घर में सेंटेड कैंडल्स जलाते हैं. लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं.
इन मोमबत्तियों में सिंथेटिक फ्रेगरेंस होती है जो जलने पर टॉक्सिक केमिकल्स छोटी हैं, जिससे सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
खासकर एस्थमा और एलर्जी वाले लोगों को इन्हें नहीं जलाना चाहिए.
जो कैंडल सस्ती होती हैं उनमें पैराफिन वैक्स का इस्तेमाल होता है, जो जलने पर बेंजीन और टोल्यून जैसे हानिकारक तत्व छोड़ता है.
ये जहरीले तत्व लंग्स और हार्ट के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं और लंबे समय तक इस्तेमाल से कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है.
अगर कमरे की वेंटिलेशन सही नहीं है, तो इन मोमबत्तियों से निकलने वाला धुआं इनडोर एयर पॉल्यूशन बढ़ा सकता है.
कई सुगंधित मोमबत्तियों में लेड-विक होती है, जिससे जलने पर हवा में टॉक्सिक फ्यूम्स फैल सकते हैं.
लंबे समय तक इनका इस्तेमाल सिरदर्द, चक्कर और स्किन एलर्जी जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है.
अगर आप घर में खुशबू चाहते हैं, तो नेचुरल सोया या बीजवैक्स कैंडल्स का इस्तेमाल करें, जो ज्यादा सुरक्षित होती हैं.
बेहतर विकल्प के रूप में एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर या फ्रेश फ्लॉवर का इस्तेमाल करें, जो बिना किसी नुकसान के आपके घर को महकाएंगे.
य़हां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.