क्यों लगाते हैं बच्चों को काला टीका?

बुरी नजर से बचाने के लिए भारत में नवजात शिशु के माथे पर काला टीका लगाया जाता है.

साइंस की भाषा में जिसे नेगेटिव एनर्जी कहते हैं उसे ही भारतीय घरों में बुरी नजर कह दिया जाता है. 

बच्चों की एनर्जी कमजोर और सेंसिटिव होती है इसलिए कहा जाता है कि उन्हें इससे ज्यादा खतरा होता है. 

हालांकि, विज्ञान में अभी भी इसे एक अंधविश्‍वास के रूप में देखा जाता है. 

विज्ञान मानता है कि बुरी नजर जैसी कोई चीज नहीं होती है. 

वहीं, बुरी नजर मानने वालों का कहना है कि कई लोगों का औरा खराब होता है. जो बच्चों की एनर्जी पर हावी हो जाता है. 

इसी से बचाने के लिए बच्चों को कला टीका लगाया जाता है. 

नवजात शिशु अक्सर बुरी नजर लगने पर रोने लगते हैं, या उन्हें भूख नहीं लगती. कभी-कभी तो बच्चे बीमार तक पड़ जाते हैं. 

हालांकि, कुछ ऐसा हो तो मां-बाप को चाहिए कि वे बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर जाएं.