इन चीजों का गुप्त दान माना जाता है शुभ

सनातन धर्म में दान का विशेष महत्व माना गया है. इससे पुण्यलाभ होता है. साथ ही जीवन खुशहाल रहता है. इससे शुभ फल की प्राप्ति भी होती है.

धार्मिक मान्यता कि गुप्त दान से भी पुण्यलाभ प्राप्त होता है. जो दान देने के बाद किसी से भी बताया न जाए. उसे गुप्त दान कहते हैं.

कहा जाता है कि गुप्त दान करके अपनी सोई किस्मत जगाई जा सकती है. आइए जानते हैं कि गुप्त दान में क्या दान करना चाहिए.

किसी भूखे या जरूरतमंद का पेट भरने से ज्यादा बड़ा दान कोई नहीं होता है.  

जो लोग गुप्त दान देने की इच्छा रखते हैं. उन्हें मंदिरों, अनाथालयों और गरीबों में खाना बनवाकर बांटना चाहिए.

गुड़ के दान को भी हिंदू धर्म में अलग महत्व दिया गया है. गुड़ के गुप्त दान से कुंडली में सूर्य की स्थिति सही हो जाती है.

सनातन धर्म में पानी के दान को सबसे अच्छा माना गया है. यदि गर्मी के मौसम में आप किसी की प्यास बुझाते हैं तो भगवान आपसे बहुत प्रसन्न होते हैं.

गुप्त दान में फलों का दान भी शामिल है. व्यक्ति को समय-समय पर मौसम के अनुसार फलों का दान अवश्य करना चाहिए.