(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि घर में घड़ी बंद है या खराब हो गई है तो उसे सामने न रखें. यह अशुभता का कारण बन सकती है. यदि आपको सुबह उठते ही बंद घड़ी दिखाई देती है तो यह संकेत माना जाता है कि कोई बड़ी समस्या आपके जीवन में आने वाली है.
कुछ लोगों को सुबह उठते ही अपने चेहरे को आइने यानी सीसा में देखने की आदत होती है. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
घर में टूटा आइना भी नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति सुबह-सुबह उठने के साथ ही ऐसा आइना देखता है तो यह अशुभता का कारण बन सकता है. ऐसा करने पर बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं.
घर में किसी भी देवता की खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए और न ही सुबह-सुबह इन्हें देखना चाहिए. ऐसा करने पर आपके जीवन में कष्ट बढ़ सकते हैं.
सुबह उठकर परछाई देखने से भी बचना चाहिए फिर चाहे वह खुद की हो या दूसरों की. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि सुबह आंख खुलते ही आप परछाई देख लेते हैं तो ये आपके लिए अशुभ हो सकता है.
सुबह जागते के साथ ही जूठे या गंदे बर्तन देखने से बचना चाहिए. इनसे रिश्तों में दरार पैदा होती है और घर का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है.
सुबह-सुबह यदि आप किसी कुत्ते को घर के बाहर लड़ाई करते हुए देखते हैं तो इसे अशुभ माना जाता है.
सुबह में जानवरों के फोटो भी नहीं देखने चाहिए. कहते हैं इससे दिनभर विवाद और उलझन बना रहता है इसलिए कमरे में जानवरों के फोटो नहीं लगाने चाहिए.
हमारे हाथों में अक्षय ऊर्जा होती है इसलिए बिस्तर से उठने के बाद सबसे पहले अपने हाथों को देखना चाहिए. किसी मंत्र को बोलना चाहिए.