ढलती उम्र में शुरू किया बिजनेस

बहुत से लोगों को लगता है कि रिटायरमेंट के बाद जिंदगी ठहर जाती है लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रिटायरमेंट के बाद जिंदगी की दूसरी पारी शुरू करते हैं. 

आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे सीनियर सिटिजन्स के बारे में जिन्होंने ढलती उम्र में अपने बिजनेस की शुरुआत की और आज सफल उद्यमी हैं.

सबसे पहला नाम है चंड़ीगढ़ की हरभजन कौर का, जिन्होंने 90 साल की उम्र में शुरू किया था अपना मिठाई का बिजनेस. 

Courtesy : Instagram

गुजरात के राधाकृष्ण और शकुंतला चौधरी ने रिटायरमेंट के बाद, 85 साल की उम्र में अपना हेयर ऑयल बिजनेस लॉन्च किया. 

Courtesy : Instagram

मुंबई की 64 वर्षीया निर्मला हेगडे ने लॉकडाउन में अपनी होम फूड वेंचर की शुरुआत की और आज अच्छा कमा रही हैं. 

Courtesy : Instagram

88 साल की नागमणि बेंगलुरु की रहने वाली हैं और आज अपना खुद का हेयर ऑयल बिजनेस चला रही हैं. 

Courtesy : Facebook

78 साल की उम्र में शीला बजाज ने अपनी पोती की मदद से अपना स्टार्टअप शुरू किया और आज वह बच्चों के लिए हैंडमेड गर्म कपड़े बना रही हैं. 

Courtesy : Instagram

लॉकडाउन के दौरान 79 साल की उम्र में कोकिला पारेख ने अपना चाय मसाला बिजनेस शुरू किया. 

Courtesy : Facebook