(Photos Credit: Getty)
क्या बड़ी उम्र की लड़की से शादी करनी चाहिए? इसके कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान.
1. समझदारी: पहले फायदों की बात करें तो वह उम्र में बड़ी हो तो दिमाग से भी पक्की होती है, रिश्ता मज़बूत रहता है.
2. तजुर्बा: ज़िंदगी का ज़्यादा अनुभव होता है, फैसले अच्छे लेती है.
3. पैसे की टेंशन कम: अक्सर ऐसी लड़की जॉब में सेट होती है, तो पैसे की दिक्कत कम रहती है.
4. क्लियर सोच: उसे पता होता है कि ज़िंदगी में क्या चाहिए, रिश्ते में कम कन्फ्यूज़न.
5. खुदमुख्तार: वह अपने दम पर चलती है, रिश्ते में बराबरी रहती है.
6. लोग क्या कहेंगे: अगर इसके नुकसान की बात करें तो समाज में कुछ लोग ताने मार सकते हैं, परिवार वाले भी नाराज़ हो सकते हैं.
7. हेल्थ प्रॉब्लम: उम्र बहुत ज़्यादा हो तो आगे चलकर सेहत या बच्चे पैदा करने में दिक्कत आ सकती है.
8. बच्चों का प्लान: बच्चे चाहिए तो उम्र की वजह से जल्दी फैसला लेना पड़ सकता है.
मुद्दे की बात ये है कि शादी उम्र से नहीं, प्यार और समझ देखकर की जाती है. अगर दो लोग एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी रहना चाहते हैं तो ऐसा कर लेना चाहिए.